राज्य के मेडिकल एजुकेशन विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने जनवरी में एमसीआई के प्रस्तावित निरीक्षण के देखते हुए सांवली में बन रहे मेडिकल कॉलेज के भवनों के निर्माण कार्य को लेकर आरएसआरडीसी को 30 दिसंबर तक पूरा करने का अल्टिमेटम दिया है। इधर, मेडिकल एजुकेशन प्रिंसिपल सचिव वैभव गालरिया ने एमसीआई के अंतिम निरीक्षण से पहले भवन को हर हाल में तैयार करने के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज के लिए नियुक्त 21 फैकल्टी में से 9 ने मेडिकल काॅलेज में ज्वाॅइन कर लिया है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अन्य सदस्यों ने भवन का औचक निरीक्षण कर निर्माण का जायजा लिया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. केके वर्मा ने निर्माण कार्य को तय समय में पूरा करने को कहा। निरीक्षण में लेखाधिकारी एनआर ढाका, नोडल अधिकारी डाॅ. महेन्द्र खीचड़ शामिल थे। काॅलेज शुरू हाेने से पहले एमसीआई निरीक्षण के लिए तीन लैब समेत अन्य कार्य अभी पूरे होने हैं। इनमें एटोनॉमी, फिजियोलॉजी और बायो कैमिस्ट्री की लैब, दो लैक्चरर थिएटर, एडम ब्लॉक में प्राचार्य कक्ष समेत कई निर्माण होने हैं। इसके अलावा रेजीडेंट हॉस्टल, मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स के बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण भी अधूरा है।
नाेडल अधिकारी भी बने एसोसिएट प्राेफेसर
मेडिकल काॅलेज के नाेडल अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार खीचड़ काे भी राज्य सरकार ने एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्त किया है। वे पहले चूरू मेडिकल काॅलेज के नाेडल अधिकारी थे। एमसीआई के निरीक्षण काे देखते हुए उन्हें श्री कल्याण मेडिकल काॅलेज में लगाया गया था।
21 में से 9 डाक्टरों की फैकल्टी ने किया ज्वॉइन
मेडिकल काॅलेज के लिए सरकार ने 21 डाक्टरों की फैकल्टी नियुक्त कर दी है। इनमें से 9 ने मंगलवार तक ज्वाॅइन कर लिया है। प्राचार्य डाॅ. केके वर्मा ने बताया कि फैकल्टी में जनरल सर्जरी की पांच, जनरल मेडिसिन की तीन, पैथाेलाेजी, एनेस्थिसिया व फिजियोलॉजी की दाे-दाे फैकल्टी नियुक्त हुई है। वहीं, बायाेकैमेस्ट्री, एटाेनाेमी, माइक्राेबायाेलाॅजी, स्किन, अाेपथाेमाेलाेजी व कम्युनिटी मेडिसिन की एक-एक फैकल्टी की नियुक्ति कर दी गई है। इनमें सीनियर डेमोंस्ट्रेटर डाॅ. वंदना शर्मा, एसाे. प्रोफेसर डाॅ. मनीष देव शर्मा, डाॅ. राजकमल, डाॅ. रामकुमार सिंघल, डाॅ. माधुरी अग्रवाल, डाॅ. सुनीता सैनी, डाॅ. कविता यादव व डाॅ. अंबिका शर्मा ने ज्वाइन कर लिया है। इनमें तीन फैकल्टी का स्थानान्तरण किया गया है।
मेडिकल एजुकेशन के प्रमुख सचिव ने आरएसआरडीसी काे मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण 30 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए